प्यार करने की खौफनाक सजा, प्रेमिका के परिजनों ने घर बुलाकर युवक को पीटा और फिर पिलाया तेजाब

# ## UP

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में प्रेम प्रसंग से नाराज युवती के परिजनों ने युवक को खौफनाक सजा दी है. युवती के परिजनो ने पहले युवती से कहकर युवक को घर बुलाया. इसके उसके साथ मारपीट की, जब इतने में उनका मन नहीं भरा तो तेजाब पिलाया. इसके बाद युवक की हालत बिगड़ गई. उसे सिरसागंज जिला सामुदायिक स्वास्थ्य  सिरसागंज ले जाएगा, जहां से फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया. फिरोजाबाद ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया.

इस संबंध में सिरसागंज के क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. इसी को लेकर परिजन नाराज चल रहे थे. युवती के परिजनों ने युवक को अपने घर बुलाया था, इसके बाद युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई.

लड़की के परिजनों ने युवक पिलाया तेजाब
क्षेत्राधिकारी अनिवेश कुमार ने बताया कि इसमें आरोप है की लड़की के परिजनों ने युवक को तेजाब पिला दिया है. युवक की हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों द्वारा सिरसागंज पुलिस को सूचना दी गई थी. सूचना मिलने के बाद तत्काल सिरसागंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एंबुलेंस बुलाकर तत्काल उपचार के लिए भेजा गया.

पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में लिया
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था, यहां से उसे आगरा स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है, यहां उसका उपचार जारी है. इस मामले में आरोपी लड़की के पिता को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी‌.