- धीरज तिवारी (मोहनलालगंज ब्यूरो)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ने मिलकर क्षेत्र की तमाम समस्याओं से अवगत कराया है। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला ने विंध्याचल में विराजमान विंध्यवासिनी मईया की फ़ोटो फ्रेम में मड़वा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देकर सप्रेम भेंट की है और इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के विकास की नई पहल की शुरुआत को लेकर बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्षेत्र की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में क्षेत्र के विकास को गति देने और सड़कों की बदहाली को सुधारने का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए जल्द ही सड़कों के निर्माण कार्य को शुरू करवाने का ब्लॉक प्रमुख को आश्वासन दिया है। इस पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला विन्धेश्वरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।