महाराष्ट्र ATS को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर एक 27 वर्षीय भारतीय युवक को गिरफ्तार गया है, जो कि कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी Pakistan Intelligence Operative (PIO) के संपर्क में था और उसने किसी वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट से जुड़ी जानकारी जो कि भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संवेदनशील और गोपनीय जानकारी है, उसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया था.
गिरफ्तार आरोपी का नाम रविन्द्र मुरलीधर वर्मा है जो कि ठाणे के कलवा इलाके का रहने वाला है. वह मैकेनिकल इंजीनियर है. महाराष्ट्र ATS के मुताबिक जांच में पता चला कि वो वर्मा नवंबर 2024 में फेसबुक के जरिए एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के संपर्क में आया था. इसके बाद नवंबर 2024 से मई 2025 के बीच उसने वॉट्सऐप के माध्यम से वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट जो कि गोपनीय और संवेदनशील क्षेत्रीय जानकारी है उससे जुड़ी जानकारी भेजी थी.
आरोपी वर्मा और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
ATS ने वर्मा और उसके संपर्क में आए दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ठाणे एटीएस यूनिट ने इन सभी पर गुप्तचर अधिनियम 1923 की धारा 3(1)(a), 5(1) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है.
वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट से जुड़ी जानकारी शेयर की
सूत्रों ने बताया कि वर्मा क्रिसने डिफेंस टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी के लिए काम करता था और इस कंपनी को नेवल डॉक कुछ वॉरशिप से जुड़े कामों को सबलेट किया करती थी. वर्मा के पास प्रोहिबिटेड (प्रतिबंधित) इलाके में जाने का पास भी था, जिसकी मदद से वो वहां भी जा सकता था. सूत्रों ने बताया कि वर्मा के पास कुछ वॉरशिप की डिफेक्ट लिस्ट थी जिससे जुड़ी हुई जानकारी उसने साझा की, इसके अलावा वर्मा ने वॉरशिप से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी PIO को दी.