राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने उनका फोन टैप किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती और दूसरे मुद्दों पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की वजह से उनका फोन टैप किया जा रहा है. नागौर से सांसद ने ये भी कहा कि फोन टैप कराकर मेरी निजता का हनन किया जा रहा है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी बातें सुनकर कार्यक्रम डिस्टर्ब किए जा रहे हैं. इस मामले को मैं संसद में उठाऊंगा और साथ ही अदालत में भी जाऊंगा. वहीं राजस्थान एसआई भर्ती को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार (29 मई) को जयपुर में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया.
पूरी भर्ती रद्द करे सरकार- बेनीवाल
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह के तथ्य सामने आए हैं उसके आधार पर सरकार को पूरी भर्ती रद्द कर देनी चाहिए. इसके साथ ही राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन को भी भंग कर देना चाहिए. उनके मुताबिक गवर्नर ने उन्हें इन मामलों में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
जारी रहेगा धरना
सांसद बेनीवाल ने यह भी ऐलान किया है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द किए जाने की मांग को लेकर उनका धरना लगातार जारी रहेगा. शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में वह पहले की तरह रोजाना शामिल होते रहेंगे.
‘बीजेपी नहीं ले रही सुध’
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाओं को बरगला कर वोट लिया. हम भर्तियां रद्द करवाएंगे. पेपर लीक की घटनाओं पर रोक लगेगा और पेपर माफिया जेल के अंदर होंगे. लेकिन अब डेढ़ साल के बाद भी बीजेपी कोई सुध नहीं ले रही है. नौजवान पिछले डेढ़ महीने से गर्मी में सड़कों पर हैं. ये सब हमने राज्यपाल को बताया है और उन्होंने हमें आश्वस्त किया है कि दिल्ली तक इस बात को पहुंचाएंगे और मुख्यमंत्री से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे.