उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के महज 40 दिन बाद ही युवक आत्महत्या पर उतारू हो गया और दो मंजिल से कूदने के लिए मकान की छत पर चढ़ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा. इस काम के लिए स्थानीय लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि अगर पुलिस संयम से काम न लेती तो एक परिवार की खुशी छिन जाती.
जानकारी के मुताबिक घटना आंवला तहसील के ग्राम चकरपुर गई की है, जहां गुरुदेव पुत्र खुशीराम अपने घर की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. सूचना मिलते ही थाना सिरौली की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पता चला कि गुरुदेव का विवाह महज 40 दिन पहले ही हुआ था और गांव में कुछ लोग व परिजन उसे मानसिक रूप से कमजोर और मंदबुद्धि कहकर अपमानित कर रहे थे. इन तानों से आहत होकर वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया.
मौके पर मौजूद स्थिति को गंभीर देखते हुए थाना अध्यक्ष राम रतन सिंह के नेतृत्व में एक रणनीतिक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. छत के चारों ओर तिरपाल लगवाई गई, जिससे कोई अनहोनी होने पर जान बचाई जा सके. साथ ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गुरुदेव को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत और संवाद के बाद आखिरकार गुरुदेव को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया.
युवक की कराई जाएगी काउंसलिंग
थाना अध्यक्ष राम रतन सिंह ने बताया कि पारिवारिक कारणों से युवक ने इस तरह की हरकत की. अभी वो पूरी तरह सुरक्षित है. युवक की काउंसलिंग कराई जाएगी, साथ ही परिवार वालों को भी समझाया जाएगा. उधर गांव में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है. गुरुदेव के परिजन भी अभी शांत है. लेकिन, पुलिस के संयम और सूझबूझ की तारीफ हो रही है.