ब्रांडेड के नाम पर धोखा! नोएडा में नकली पानी के दो बड़े प्लांट सील, 13,000 से ज्यादा बोतलें जब्त

# ## UP

क्या आप जानते हैं कि जो बोतल बंद पानी आप बाजार से ब्रांडेड समझकर खरीदते हैं, वह नकली भी हो सकता है? गौतमबुद्धनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ऐसे पैकिंग प्लांट्स का भंडाफोड़ किया, जहां बिना लाइसेंस के नकली बोतल बंद पानी तैयार किया जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने वाटर प्लांट में छापेमारी कर सील कर दिया है.खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कासना क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी की.

बताया गया कि पहला प्लांट गुप्ता इंटरप्राइजेज, K-300, साइट-5, कासना में पाया गया, जहां बिना लाइसेंस के ‘बिलसेरी’ नाम से 1 लीटर की बोतलों में पानी पैक किया जा रहा था. मौके से 6,252 बोतलें बरामद की गईं और प्लांट को तत्काल सील कर दिया गया. दूसरी कार्रवाई पैरामेट्रो वॉसर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, A-2/88, साइट-5, कासना में की गई, जहां ‘ब्लेसरी’ नाम से नकली ब्रांडिंग कर पानी पैक किया जा रहा था. यहां से 6,856 बोतलें बरामद हुईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया.

दिल्ली एनसीआर में खपाया जा रहा था माल
इस कार्रवाई में कुल मिलाकर 13,108 बोतलें पाई गईं, जिनमें से 13,076 बोतलों को सील कर जांच के लिए भेजा गया है. दोनों नकली ब्रांड असली ब्रांडों जैसे दिखते हैं, जिनका उद्देश्य उपभोक्ताओं को भ्रमित कर नकली पानी की बिक्री करना था. इन बोतलों की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर की दुकानों तक की जा रही थी, जिससे हज़ारों लोगों की सेहत खतरे में पड़ सकती थी.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त और गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है. सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं और दोनों अवैध प्लांट्स को तत्काल बंद कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.