बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित अपने सरकारी बंगले (टाइप 7, 35 लोधी एस्टेट) को खाली कर दिया है. यह बंगला उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर आवंटित किया गया था. बंगला क्यों खाली किया गया इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से बँगला खाली किया गया है. वहीँ मायावती अब कहां बंगला लेंगी या कहां आवंटित होगा इसको लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है.
इस बंगले में 20 से अधिक हैं और यही नहीं इसे पिछले साल ही रिनोवेट किया गया था. मायावती के अचानक बंगला खाली करने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है. खास तौर पर यह कदम तब उठाया गया है, जब बीते लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा सवालों के घेरे में है.
यहां बन सकता है नया ठिकाना
हिन्दी अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती अब दिल्ली में अपने अन्य ठिकानों, जैसे कि न्यू दिल्ली के त्यागराज मार्ग स्थित बंगला नंबर 3, जो बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट के नाम पर है, या फिर लखनऊ में अपने आवास पर रह सकती हैं. मायावती के पास दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी दो व्यावसायिक संपत्तियां हैं, जिनका मूल्य 2012 में क्रमशः 9.39 करोड़ और 9.45 करोड़ रुपये आंका गया था.
हालांकि, बसपा ने साफ किया है कि यह कदम सुरक्षा से जुड़े कारणों के चलते लिया गया है, लेकिन दूसरी तरफ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला पार्टी की मौजूदा स्थिति और भविष्य की रणनीति से भी जोड़ा जा सकता है. मायावती ने हाल ही में अपने भतीजे आकाश आनंद पहले पार्टी से निकाला था फिर वापस लेते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी.