पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था. भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर जहां पूरे देश ने सेना के शौर्य को सलाम किया था तो विपक्ष के नेताओं ने भी सेना की कार्रवाई का भरपूर समर्थन किया था. हालांकि कुछ सियासतदान ऑपरेशन सिंदूर पर भी अपनी राजनीति चमकाने से पीछे नहीं हटे और कार्रवाई पर ही सवाल खड़े कर दिए थे. अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाया था. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभषण शरण सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
अपनी जनता पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ऑपरेशन सिंदूर व पीएम फेल के बयान पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने जुबानी हमला बोला है. बीजेपी नेता ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य भौंक रहे तो भौंकने दीजिए, इससे पहले बहुत भौंके है. सरकार व सेना कोई भी निर्णय लेती है तो बहुत सोच समझकर लेती है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बवाल क्यों?
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. देश को खुशी हुई कि देर आए, दुरुस्त आए. हमें लगा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकवाद का खत्म होगा लेकिन ऐसी क्या बात हो गई कि 24 घंटे के अंदर ही टांय-टांय फिस्स हो गया. 24 घंटे के भीतर ही बैकफुट पर आ गए. स्वामी ने दावा किया कि वहां घुसकर एक भी आतंकवादी नहीं मारा गया.
मलाई नहीं मिली तो खट्टे लग रहे अंगूर- ओपी राजभर
इधर, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब वे बीजेपी में थे तो उन्हें कोई बुराई नहीं दिखती थी. भाजपा का मंत्री बनकर खूब मलाई काटे. अब मलाई नहीं मिल रही तो अंगूर खट्टे लग रहे. देश की 140 करोड़ आबादी है उनसे से दो चार लोग अब पैं-पैं कर रहे है तो उससे कोई दिक्कत नहीं है.