देश की सियासत में आलू से सोना बनाने का मुद्दा खूब चर्चा में रहा था. वहीं अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही बयान चर्चा में है. उत्तर प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मेरठ में कहा कि जल्द ही कूड़े से सोना बनाने वाली मशीन तैयार की जा रही है. फिर क्या था मंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. लोग मीम्स शेयर करने लगे. यही नहीं मंत्री के बयान के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मंत्री के बयान के वीडियो को शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है.
उन्होंने लिखा, ‘यूपी के दुग्ध मंत्री से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें फिर कूड़े से सोना बनाने की मशीन की बात करें. लगता है बीजेपी में दूर की फेंकने का कंपटीशन चल रहा है. शायद मंत्री का तात्पर्य ये है कि भाजपाई भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना खरीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर कार्य कर रहे हैं.”
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “ये तो वो भी जानते हैं कि इस बात का अर्थ वो नहीं हो सकता है, जो सीधे निकल रहा है, दरअसल वो संकेतों में बात कर रहे हैं. बेईमानी के लिए इतने शालीन तरीके से बात कहने के लिए उनको और उनके मुखिया दोनों को साधुवाद! संपूर्ण यूपी आपके ऐसे विचार सुनकर धन्य हुआ.”