यूपी के इन 19 रेलवे स्टेशनों की बदल गई तस्वीर, नेपाल बॉर्डर के भी दो जिले शामिल

# ## National

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश के दो रेलवे स्टेशनों की तस्वीर और तकदीर बदल दी है. इन रेलवे स्टेशनों को अमृत योजना के तहत पुनर्निर्मित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान स्थित बीकानेर में इन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन वर्चुअली किया. जिन स्टेशनों की तस्वीर बदली है उसमें नेपाल की सीमा से भी सटे दो जिले हैं.

जिन रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया है उसमें बलरामपुर, बरेली शहर, बिजनोर, फतेहाबाद, गोला गोकर्णनाथ, गोवर्धन, गोविंदपुरी, हाथरस सिटी, ईदगाह आगरा जं., इज्जतनगर, करछना, मैलानी जं., पुखरायां, रामघाट हाल्ट, सहारनपुर जं., सिद्धार्थनगर, सुरेमंपुर, स्वामीनारायण छपिया, उझानी शामिल है. प्रयागराज के करछना स्टेशन की बात करें तो अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 9.8 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेड किया गया, जिससे यात्री सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में वृद्धि हुई.

पीएम द्वारा उद्घाटन किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी और आभार जताया. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राष्ट्र को समर्पित किए गए उत्तर प्रदेश के 19 अमृत स्टेशनों समेत देश के सभी 103 अमृत स्टेशन ‘नए भारत’ में विरासत के संरक्षण, विकास के संकल्प तथा ‘गति एवं गौरव’ के उत्तम समन्वय के नए प्रतीक हैं.

सीएम ने क्या लिखा?
सीएम ने लिखा कि देश भर में पुनर्विकसित ये अमृत स्टेशन ऐसे ‘नए भारत’ की संकल्पना को साकार करते हैं, जहां सुविधाएं, तकनीक और सांस्कृतिक गौरव एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. निश्चित ही ये अमृत स्टेशन क्षेत्र के विकास, स्थानीय संस्कृति के उन्नयन, पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों के विस्तार में सहायक सिद्ध होंगे.

उन्होंने लिखा कि यात्रियों को एकीकृत आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुलभ और आत्मीय यात्रा का अनुभव देने वाले इन अमृत स्टेशनों के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!

अनुप्रिया पटेल भी दिया बयान
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, “भारत सरकार का रेल मंत्रालय 1,300 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ अपग्रेड करने के लिए महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना को लागू कर रहा है. इनमें से 103 स्टेशन बनकर तैयार हैं जिनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनका उद्घाटन किया गया. इनमें से 19 स्टेशन उत्तर प्रदेश में हैं, जिनमें प्रयागराज में हमारा अमृत स्टेशन करछना भी शामिल है, जिसे ₹9 करोड़ की लागत से विकसित किया गया है. अमृत भारत योजना के तहत विकास के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.”