बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर स्थानीय दुकानदारों में नाराजगी, इस बात का सता रहा है डर

# ## Agra Zone

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल चुकी है. इस फैसले के बाद कॉरिडोर बनने का काम बहुत जल्द शुरू हो सकता है. ऐसे में बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर के बनने से मंदिर के आसपास स्थित दुकानदारों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि कॉरीडोर बनने के बाद व्यापार में फायदा होगा कि नुकसान.

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने को लेकर दुकानदार ने बताया कि, ‘कॉरिडोर बनता है तो यहां के लोगों का एक साल के लिए व्यापार ठप हो जाएगा और यहां की कुंज गलियों का स्वरूप खत्म हो जाएगा. कुंज गलियां नहीं रहेगी तो वृंदावन का स्वरूप खत्म हो जाएगा. 1 साल बाद रोजगार मिलेगा या नहीं मिलेगा, इसका आकलन कैसे हो पाएगा. जहां कॉरिडोर बनता है वहां पर देखिए दुकान एक कोने में दे दी गई हैं. वहां पर किसी दुकानदार का कोई रोजगार नहीं बढ़ा, जिनको दुकान दी गई है उनका कोई रोजगार नहीं बढ़ा है. ‘

‘कॉरिडोर बनने के बाद व्यापार में टोटल लॉस है’- दुकानदार
वही बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने को लेकर दूसरे दुकानदार ने बताया कि, ‘कॉरिडोर बनने के बाद व्यापार में टोटल लॉस है. एक तो हमारी प्रॉपर्टी जाएगी और दूसरा व्यापार पूरा खत्म हो जाएगा. यह तो 1 साल की बात कही जा रही है, लेकिन यह तो 3 साल में भी कंप्लीट नहीं होगा. 3 साल में हम कहां से खाएंगे? क्या करेंगे? वह सब डिसाइड नहीं है. कॉरिडोर के सिस्टम के हिसाब से आज जो सेल हो रही है, वह सेल कॉरिडोर में दुकानदारी नहीं हो पाती है, क्योंकि कॉरिडोर में आवंटन वाली दुकानों में कोई धंधा पानी नहीं है.’

वही एक अन्य दुकानदार निकुंज गोयल ने बताया कि, ‘हमें सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी से यही कहना है कि जब तक कॉरिडोर बने, तब तक हमें टीन की दुकान उपलब्ध कराई जाए. हमारे बच्चों का भविष्य ना बिगड़े. हमारी दाल रोटी चलती रहे, सरकार से यही अनुरोध है.’