यूपी एटीएस का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मोहम्मद हारून और तुफैल गिरफ्तार

# ## National

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स यानी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने वाराणसी और दिल्ली से दो ऐसे लोगों को गिरफ्तारा किया है जिनपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. एटीएस ने वाराणसी से तुफैल और दिल्ली के सीलमपुर से हारून को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली में रहकर स्क्रैप का काम करने वाले मोहम्मद हारुन को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. मोहम्मद हारुन पाकिस्तान उच्चायोग में नियुक्त मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर वसूली करता था. पाकिस्तानी उच्चायोग के मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन के संपर्क में आने के बाद हारून दिल्ली समेत कई महत्वपूर्ण स्थान की जानकारियां देने लगा था.

 मुजम्मिल हुसैन को भारत सरकार द्वारा पहले ही PESONA NON GRATA घोषित करते हुए देश छोड़ने का आदेश दे दिया  है. इसी मुजम्मिल हुसैन का करीबी मोहम्मद हारुन पकड़ा गया. मोहम्मद हारुन की पाकिस्तान में रिश्तेदारी है, जिस कारण पाकिस्तान आने जाने के लिए उसकी मुजम्मिल हुसैन से मुलाकात पाकिस्तान उच्चायोग में हुई थी.

वीजा दिलाने के नाम पर करता था अवैध वसूली
बताया गया कि मुजम्मिल हुसैन के साथ मिलकर हारून वीजा दिलाने के नाम पर अलग-अलग खातों में कई लोगों से पैसा जमा करवा रहा था. मोहम्मद हारुन ने जानबूझकर पाकिस्तानी नागरिक मुजम्मिल हुसैन को भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की है. मुजम्मिल हुसैन के कहने पर हारून ने कई बैंक खाता उपलब्ध करवाए थे.

दिल्ली में कबाड़ का काम करता आरोपी
दिल्ली से गिरफ्तार हारुन को लेकर बताया गया कि वह पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत के विरुद्ध कार्य करने व पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को दिल्ली से 22 मई 2025 को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति मो० हारुन पुत्र अतीकुरर्हमान, निवासी-सीलमपुर, दिल्ली जो स्क्रैप का काम करता है. वह पाकिस्तान उच्चायोग मे नियुक्त कर्मचारी मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. उसके साथ राष्ट्र हित से जुडी सुरक्षा सम्बन्धित सूचना साझा कर देश-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है.

आज दिनाँक 22.05.25 को थाना-एटीएस पर मु.अ.सं.-06/25, धारा 148/152 बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कि जाएगी. आरोपी हारून के पास से 2 मोबाईल फोन, 16900 रुपये नकद बरामद हुआ है.

वाराणसी से गिरफ्तार तुफैल के संबंध में बताया गया है कि वह पाकिस्तान प्रायोजित राष्ट्रविरोधी संगठन से जुड़कर भारत के विरुद्ध कार्य करने व पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था जिसे यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल एटीएस उत्तर प्रदेश को सूचना प्राप्त हुई थी कि वाराणसी उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति तुफैल पुत्र मकसूद आलम, निवासी जे-15/107 दोशीपुरा, थाना जैतपुरा, जनपद वाराणसी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़कर पाकिस्तान द्वारा प्रयोजित राष्ट्रविरोधी संगठन बनाकर भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को छति पहुचाने की नीयत से कार्य किया जा रहा है. सूचना यह भी है कि यह व्यक्ति भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ पाकिस्तान के नंबरो पर साझा कर रहा है.

व्हाट्सअप ग्रुप पर शेयर करता था भड़काऊ मैसेज
एटीएस को पता चला कि तुफैल निवासी उपरोक्त पाकिस्तान के कई लोगो के संपर्क मे है. तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर करने के साथ ‘गजवा ए हिन्द’ करने, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत मे शरीयत लागू करने सम्बन्धी संदेश साझा करता था.

पाकिस्तानी महिला के संपर्क में तुफैल
तुफैल ने द्वारा भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानो जैसे- राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया, इत्यादि के चित्र और उनसे जुड़ी जानकारी पाकिस्तानी नम्बरों पर शेयर की थी. तुफैल ने पाकिस्तान द्वारा संचालित इन ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य कई लोगो को भी भेजा था और यह लगभग 600 से अधिक पाकिस्तानी नम्बरों के संपर्क में था. तुफैल फेसबूक के माध्यम से फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के संपर्क था जिसका पति पाकिस्तानी सेना मे है

.बताया गया कि दिनांक 22.05.25 को तुफैल पुत्र मकसूद आलम उपरोक्त के विरुद्ध मु.अ.सं.05/25, धारा-148/152 बीएनएस, थाना-एटीएस, लखनऊ पर पंजीकृत कर अभियुक्त को आदमपुर, वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी के पास मोबाइल और सिम  बरामद हुआ है.