राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद में दूसरे कार्यकाल में लगातार सिंधी भाषा शिक्षकों के पद सृजन हेतु प्रयास करने वाले निदेशक प्रो रवि प्रकाश टेकचंदानी की मेहनत रंग लाई है।
स्कूल स्तर पर पच्चीस पद व कालेज विश्वविद्यालय स्तर पर पच्चीस पदों की सृजन की उनकी महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप मिल जाने से देश भर के सिंधी संस्थान व विद्वानों ने इसे अब तक के इतिहास में पहली बार आया अवसर बताते प्रो रवि प्रकाश टेकचंदानी को विशेष बधाई देते शिक्षा मंत्री मा. धर्मेंद्र प्रधान, योजना समिति, वित्त समिति के साथ साथ उपाध्यक्ष डा मोहन मंघनानी, सदस्य प्रतिनिधि गण प्रो वासुदेव देवनानी,भगतराम छाबड़ा, विश्व प्रकाश” रूपन “मनीष देवनानी, अशोक मूलचंदानी,उमा जतियानी,डा कन्हैयालाल खटवानी, कविता आसनानी,डा वंदना खुशालानी,सीए तुलसीराम टेकवानी आदि आला अधिकारियों व सदस्य प्रतिनिधियों को आभार व्यक्त किया है।
अयोध्या उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश रूपन ने इस निर्णय के आने विज्ञापन जारी होने के प्रकाश में जानकारी साझा करते बताया के स्कूल स्तर पर सिंधी भाषा के शिक्षकों के पच्चीस पद व कालेज विश्वविद्यालय स्तर पर पच्चीस पद सृजित किए गए हैं।
इस पद पर चयन किये जाने वाले शिक्षकों को यू जी सी नियमानुसार निर्धारित मानदेय भी राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की ओर से भुगतान किया जायेगा।
इस महत्वपूर्ण योजना के धरातल पर आने के बाद प्रसन्नता
विज्ञापन जारी होते ही अयोध्या के अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधियों ने हर्ष जताते प्रो रवि प्रकाश टेकचंदानी को समाज हित में निरंतर कार्य करने हेतु प्रशंसा की है।
प्रमुख रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत कू मुखिया गण ओमप्रकाश अंदानी,पवन जीवानी, सिंधु सेवा समिति अध्यक्ष अमृत राजपाल, भक्त प्रह्लाद सेवा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल सागर, सिंधु संस्कृति संरक्षण समिति के अध्यक्ष महेश आहूजा, सिंधी कांउसिल आफ इंडिया के डा महेश सुरतानी,सिंधु वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुमित माखेजा, समर्पण व कुछ पल फाउंडेशन के हरीश मध्यान,नीलम मध्यान, सिंधी स्नातक मंच के जय प्रकाश टेकचंदानी,सावन कृपालु रूहानी मिशन के विकास आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता अनूप रामानी, मुखिया गण बूलचंद चंगुलानी, गिरधारी चावला, राजकुमार मोटवानी, जगदीश वाधवानी अल्लू,रोशन तोलानी, राजकुमार जीवानी,राजा हेमनानी, धर्म पाल रावलानी, अशोक मदान सुखी, विश्व सिंधी सेवा संगम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सिंधु एकता मंच के राष्ट्रीय सलाहकार विश्व प्रकाश “रूपन “ने भारी हर्ष जताते हुए इसे अब तक के सिंधी भाषा के उत्थान हेतु उठाया गया ऐतिहासिक हासिक कदम बताते हुए प्रो रवि के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की है।श्री टेकचंदानी ने कहा कि अयोध्या आगमन पर प्रो रवि प्रकाश टेकचंदानी का अभिनंदन भी किया जायेगा इस हेतु शीघ्र शिक्षा मंत्रालय व राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद को भी धन्यवाद पत्र सेंट्रल पंचायत अयोध्या की ओर से भेजा जायेगा।