बदरीनाथ धाम में बाल-बाल बचे यात्री, उड़ान भरते ही थंबी एविशयन का हेलीकॉप्टर हुआ अनियंत्रित

# ## National

 चारधाम यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर बदरीनाथ हेलीपैड से उड़ान भरते ही अचानक अनियंत्रित हो गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ और समय रहते नियंत्रित प्रयासों से बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं. इस हादसे में किसी भी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है.

घटना सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, थंबी एविएशन का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर फाटा से बदरीनाथ धाम पहुंचा था. यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद हेलीकॉप्टर ने नई सवारी के साथ वापसी के लिए उड़ान भरने की कोशिश की, लेकिन उड़ान भरते ही वह डिसबैलेंस हो गया और उसके पंखे हेलीपैड पर खड़े एक वाहन से टकरा गए.

घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने क्या कहा?
स्थानीय पुलिस और प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा. थाना प्रभारी नवनीत भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर उड़ान के दौरान असंतुलित हो गया था, जिससे उसके पंखे खड़े वाहन से टकरा गए. हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने थंबी एविएशन की सभी हेली सेवाओं पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है. फाटा, गुप्तकाशी और सिरसी से केदारनाथ के लिए संचालित थंबी की सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं और बुक किए गए यात्रियों को दूसरी कंपनियों की सेवाओं में समायोजित किया जा रहा है.

5.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए चारों धाम के दर्शन
चारधाम यात्रा के इस सीजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. मौसम की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद अब तक 5.50 लाख से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. पर्यटन विभाग के अनुसार, 30 अप्रैल से 11 मई तक केदारनाथ धाम में 2.27 लाख, बदरीनाथ में 1.17 लाख, गंगोत्री में 94,251 और यमुनोत्री में 1.13 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 19 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं, कुल पंजीकरण का आंकड़ा 27 लाख पार कर चुका है.

इस बीच हेलीकॉप्टर सेवाएं यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई हैं, खासकर बुजुर्ग और अस्वस्थ यात्रियों के लिए. इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा मानकों की समीक्षा और कड़ी निगरानी की जरूरत को रेखांकित कर दिया है. प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि वे धैर्य बनाए रखें और यात्रा से पहले हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ी ताजा जानकारी जरूर लें.