बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार (13 मई, 2025) को एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. सीएम नीतीश के कार्यक्रम में अचानक चलते-चलते सांसद अजय मंडल असंतुलित होकर गिर गए. पता चला कि उनके पैर में फ्रैक्चर आया है. जांघ में भी चोट लगी है. सांसद को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि नीतीश कुमार ‘खेलो इंडिया’ के समापन समारोह को लेकर पहुंचे थे. उनके साथ-साथ अजय मंडल भी इस मौके पर थे. उनका बैलेंस बिगड़ा और उनके साथ यह घटना हो गई. जैसे ही वह गिरे आसपास के लोग दौड़ पड़े. उन्हें संभाला.
बैडमिंटन कोर्ट में हो रहा था ‘खेलो इंडिया’ का आयोजन
बता दें कि सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ का आयोजन किया गया था. मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर पहुंचे तोवे सैंडिस कंपाउंड पहुंचे. उन्होंने देशभर से आए युवा खिलाड़ियों से संवाद किया. उनका उत्साह वर्धन किया.
अपने इस एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कुल 208 करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपये की लागत से 32 योजनाओं का उद्घाटन एवं 16 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस प्रकार उन्होंने कुल 48 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर भागलपुर वासियों को सौगात दी.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध पंचायत के मुखेरिया ग्राम पहुंचे, जहां स्थित मध्य विद्यालय मुखेरिया में डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर में महिला लाभार्थियों से संवाद किया. साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में लगाए गए डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत 22 सेवाओं के स्टॉल का निरीक्षण भी किया.