ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान! ISPR बोला- PAK सेना को मिली जवाबी कार्रवाई की छूट

# ## National

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार (7 मई) को पाकिस्तान और POK में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जोरदार हमला किया. इस हमले में 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया. वहीं, भारत के हमले के बाद अब पाकिस्तानी सेना भारत पर जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक में इस बात पर  फैसला किया गया है.

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग ISPR के डीजी ने NSC की बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया. बयान में ISPR के DG ने कहा कि नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) ने पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को भारत की आक्रामकता का जवाब देने की अनुमति दे दी है और इसके लिए समय और तरीका चुनने की पूरी छूट पाकिस्तानी सेना को दी गई है.

बयान जारी कर DG ISPR ने क्या कहा?

एनएससी बैठक के बाद जारी किए गए बयान में DG ISPR ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद-51 के तहत पाकिस्तान अपने निर्दोष नागरिकों की जानमाल के नुकसान और उसकी संप्रभुता के स्पष्ट उल्लंघन का बदला लेने और अपनी आत्मरक्षा में अपने चुने हुए समय, जगह और तरीके के हिसाब से दुश्मन पर प्रतिक्रिया देने का अधिकार रखता है. जिसे लेकर पाकिस्तान की NSC ने पाक सशस्त्र सेनाओं को जवाबी कार्रवाई के लिए अनुमति दे दी है.”

भारत ने नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को बनाया निशाना

DG ISPR ने अपने बयान में आगे कहा कि भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि 1977 के जेनेवा कन्वेंशन के एडिशनल प्रोटोकॉल-1 के आर्टिकल 54 के अनुसार, आम नागरिकों के जीवन निर्वहन के लिए जरूरी वस्तुओं पर हमला करना, उन्हें तबाह करना, हटाना या खराब करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है. जिसमें पीने के पानी की आपूर्ति या इंस्टॉलेशन और कृषि कार्यों को शामिल किया गया है.

इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि इसी प्रोटोकॉल के आर्टिकल 56 के अनुसार, किसी भी खतरनाक फोर्स वाली संरचनाओं, जिनमें डैम, डाइक और परमाणु संचालित इलेक्ट्रिक स्टेशनों पर हमला नहीं किया जा सकता है, चाहे वे किसी सैन्य लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही क्यों न हो. क्योंकि इस तरह के हमले के कारण खतरनाक फोर्स रिलीज हो सकती है और जिससे आम नागरिकों की जिंदगी पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.

LoC पर लगातार जारी है गोलीबारी- DG ISPR

DG ISPR ने कहा कि LoC पर भारतीय सेना की ओर से बिना उकसावे वाली गोलीबारी और सीजफायर का उल्लंघन लगातार जारी है. जिसका पाकिस्तान सेना उसी तरीके से जवाब दे रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना की जवाबी कार्रवाई से दुश्मन का भारी नुकसान हुआ है और उसकी चेकपोस्ट को तबाह कर दिया गया है.

भारतीय सेना के हमले में गई 31 पाकिस्तानियों की जान

DG ISPR ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि भारतीय सेना की ओर से किए गए हमले में पाकिस्तान के 31 आम नागरिक मारे गए हैं और 57 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की लगातार गोलीबारी और सीजफायर उल्लंघन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ी है.

और पढ़ें