BBAU में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन के लिए रणनीति’ विषय पर हुआ चर्चा का आयोजन

Lucknow

 बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 7 मई को डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से ‘राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन के लिए रणनीति’ विषय पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक कुलपति एवं डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद के प्रोफेसर एमेरिटस एवं उड़ीसा लोक सेवा आयोग के भूतपूर्व चैयरमैन ब्रिगेडियर (डॉ.) एल.सी. पटनायक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त मंच पर स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के संकायाध्यक्ष प्रो. अमित कुमार सिंह, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. लता बाजपेयी सिंह एवं डॉ. सलिल‌ सेठ उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम समन्वयक डॉ. लता बाजपेयी सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। साथ ही सभी को मुख्य अतिथि के परिचय एवं कार्यक्रम के उद्देश्य और रुपरेखा से अवगत कराया।
कार्यवाहक कुलपति एवं डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. विक्टर बाबू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का सिद्धांत , राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देना है। मुख्य अतिथि एवं ब्रिगेडियर (डॉ.) एल.सी. पटनायक ने पहलगाम हमले और आपरेशन सिंदूर के विषय में चर्चा करते हुये कहा कि किसी भी देश की सुरक्षा के लिए सुरक्षा रणनीति का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह बाहरी और आंतरिक खतरों से निपटने के लिए स्पष्ट दिशा प्रदान करती है। अंत में प्रो. अमित कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समस्त कार्यक्रम के दौरान प्रो. ओ.पी.बी. शुक्ला, डॉ. तरूणा, डॉ. अर्पित शैलेश, अन्य शिक्षकगण, गैर शिक्षण कर्मचारी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।