बताया जा रहा है कि तालाब की जमीन को लेकर अधिवक्ता मानसिंह को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी. अधिवक्ता मानसिंह ने अपने पड़ोसी अनिल यादव का भी नाम लिया है. अधिवक्ता मानसिंह जब 20 मिनट तक जमीन पर पड़े रहे तो लोगों ने उनसे पूछा कि आपको किसने गोली मारी तो उन्होंने अनिल यादव का नाम लिया. पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है और अज्ञात हमलावरों पर एफआईआर भी दर्ज कर ली गई.
अधिवक्ता को गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि समय से उपचार मिलने के कारण कोई जनहानि नहीं हुईं. पुलिस ने मामले में अधिवक्ता का बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने इस गोलीबारी में अपने पड़ोसी अनिल यादव का नाम लिया है. पुलिस अब मामले में आगे कार्रवाई कर रही है.