आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. जिसके बाद अब पाकिस्तान से आए लोगों को वापस भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार के निर्देश पर एजेंसियां उत्तर प्रदेश में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाक नागरिकों का ब्योरा जुटा रहीं हैं, जिसके बाद इन्हें वापस भेजा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं जो शादी के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रह रही हैं.
उत्तर प्रदेश में लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य के विभिन्न जिलों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का विस्तृत ब्योरा जुटाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, इनमें अधिकांश महिलाएं हैं जो शादी के बाद भारत आईं और अब यूपी के अलग-अलग जिलों में रह रही हैं.
केंद्रीय एजेंसियां जुटा रहीं ब्योरा
एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी मामलों की जांच की जाए और जिनकी वीजा अवधि पूरी हो चुकी है, उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाए. खबर के मुताबिक इनमें सबसे ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी बुलंदशहर में बताई जा रही है. इसके अलावा वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, आजमगढ़ और भदोही जिलों में भी पाक नागरिकों के होने की सूचना मिली है.
इस बीच, जो लोग अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए हैं, उनका कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. ऐसे मामलों को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है. इन सभी के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. ये लोग कई सालों में यूपी में रह रहे हैं. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोगों की संख्या है जो भारत में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे हैं.
केंद्र सरकार की मंशा है कि वीजा नीति का कड़ाई से पालन हो और अवैध रूप से या बिना वजह भारत में रह रहे पाक नागरिकों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाए. जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की तैयारी की जा रही हैं.
