सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक बयान से सहमत दिखे हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद कन्नौज सांसद कई बार कह चुके हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. कुछ ऐसा बयान अरविंद ने भी दिया है. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में प्रेस वार्ता के दौरान अरविंद ने कहा कि उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है.
दूसरी ओर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा यह कहने पर कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने पहलगाम में सपा बहादुर अखिलेश यादव जैसे बेलगाम नेताओं की यह धारणा उलट दी है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. आतंकवाद का धर्म पक्का होता है.
केशव ने कहा था कि पहलगाम में आतंकवादी धर्म पूछकर ही हिंदुओं को मार रहे थे. लेकिन जनाब ने ‘कान में रूई’ डाल रखी है जिसके कारण कुछ भी सुनने में लाचार हैं. पीडीए के नाम पर हिंदुओं को ‘गुमराह’ करके उनको हिंदुओं का वोट भी चाहिए. यह सपा बहादुर की हकीकत है.
राजभर ने अखिलेश पर निशाना भी साधा
हालांकि बस्ती में राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा. अरविंद राजभर ने कहा कि अखिलेश हमेशा आपदा में अवसर खोजते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर चीज में कमियां निकालती है. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है, तो अखिलेश यादव को ऐसा नहीं करना चाहिए. आतंकी हमलों पर बोलते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.
पाकिस्तान पर विवादित बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजभर ने पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान भी दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है और अब भारत को उसका ‘हाथ काट लेना’ चाहिए. कहा कि पाकिस्तान की गीदड़ धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं. सरकार जो निर्णय ले रही है, पूरा देश उसके साथ है. अब समय आ गया है कि पीओके को भारत में मिला लिया जाए, क्योंकि यही समस्या की जड़ है. अब उसे काटने का समय आ गया है. इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. अरविंद राजभर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भी पलटवार किया.