भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 29 और 30 अप्रैल को अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली और अमेठी पहुंच रहे हैं. इस दौरान राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली और पड़ोसी जिले अमेठी में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे. उनके दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
राहुल गांधी पहली बार रायबरेली से सांसद बनने के बाद औपचारिक तौर पर क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले वह अमेठी के सांसद रहे थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार रायबरेली से भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद राहुल गांधी पर जनता की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, अपने दौरे में राहुल गांधी विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जनता से सीधा संवाद भी करेंगे और स्थानीय विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर चर्चा भी कर सकते हैं. कांग्रेस के स्थानीय नेता उनके दौरे को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं.
रायबरेली कांग्रेस का गढ़
रायबरेली कांग्रेस का पारंपरिक गढ़ रहा है. इस सीट से पहले सोनिया गांधी सांसद थीं और इससे पहले फीरोज गांधी और इंदिरा गांधी भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. राहुल गांधी के इस दौरे को कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्र में जनता के बीच मजबूत पकड़ बनाए रखने के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है.
राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि इस दौरे के जरिए राहुल गांधी जनता के बीच अपनी सक्रियता का संदेश देना चाहते हैं, ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस को और मजबूती मिल सके.