बस्ती में प्राइमरी स्कूल के टीचर अली आजम पर घिनौना आरोप लगा है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसने बेटियों के नहाने की जगह पर चोरी से CCTV कैमरा लगा दिया था. शिकायतकर्ता की माने तो अली आजम पोर्न मूवी देखने का आदी था. इसी बुरी आदत के चलते उसने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं. आरोप है कि वह हिंदू परिवार की बेटियों पर बुरी नजर रख रहा था. उनकी निजी गतिविधियों को छिपकर रिकॉर्ड भी करता था. शिकायतकर्ता राजीव और शिक्षक अली आजम दोनों एक ही मकान में किराए पर रहते है.
पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि वह और प्राइमरी स्कूल का शिक्षक अली आजम एक ही मकान में किराए पर रहते हैं. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने जांच की और पाया कि अली आजम ने उनके घर की महिलाओं और बेटियों की निजता भंग करने के लिए यह नीच हरकत की थी.
पहले भी रंगरलिया मनाते पकड़ा गया था आरोपी
राजीव कुमार का तो यह भी आरोप है कि अली आजम ने उनके किराए के रूम को “सेक्स अड्डा” बना रखा था. तीन माह पहले भी वह एक लड़की को लेकर कमरे पर आया था जिसे पुलिस ने पकड़ा था मगर कोई कार्रवाई नहीं की. आए दिन रंगबाज शिक्षक कमरे पर लड़कियों को लेकर आया करता था.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV कैमरे को बरामद कर लिया. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इतने गंभीर आरोप के बावजूद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ शांति भंग में चालान कर दिया.
एसपी बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
पीड़ित राजीव कुमार और उनके परिवार वाले पुलिस की इस कार्रवाई से बेहद निराश और आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि एक शिक्षक का ऐसा घिनौना कृत्य अक्षम्य है और पुलिस का नरम रवैया उन्हें और भी ज्यादा परेशान कर रहा है. यह पूरा मामला सोनहा थाना क्षेत्र के चिरई बाधा गांव का है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.