खौफ से कांप रहा पाकिस्तान, POK से खाली कराए गए आतंकी लॉन्च पैड

# ## National

www.arya-tv.com

अभिषेक राय

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने POK में मौजूद 7 से ज्यादा आंतकी लॉन्च पैड से आतंकियों को पाक आर्मी की शरण मे रहने का आदेश दिया है. आतंकियों के 7 लॉन्च पैड लीपा, ज़ुरा, दूधिनियाल, केल, शारदी, सरदारी, कोटली से आतंकियों को हटाया गया है. इन लॉन्च पैड में लश्कर ए तैयबा के पाकिस्तान में मौजूद तीन महत्वपूर्ण कैम्प से ट्रेनिंग लेकर आतंकी यहां पर तैनात किए जाते हैं.
ये आतंकी इन लॉन्च पैड पर खाने पीने और हथियार के साथ रहते हैं. मौका मिलते ही भारत की सीमा में घुसकर आतंकी वारदातों को अंजाम देते है. पाकिस्तान आर्मी को डर है कि भारत इन लॉन्च पैड को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए उसने एक मौखिक ऑर्डर जारी कर POK में मौजूद इन तमाम लॉन्च पैड से लोगों को हटाने का आदेश दे दिया है.
वहीं जिस तरह से बलूचिस्तान में एक ट्रैन को हाईजैक किया गया और इनकीं फोर्स पर हमला हुआ उससे भी पाकिस्तान आर्मी में अंदरुनी हालत बेहद खराब बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बलूचिस्तान में हुई इन दोनों घटनाओं के बाद पाकिस्तान आर्मी के बहुत जवानों ने फोर्स से अपनी नौकरी छोड़ दी है जिससे भी पाकिस्तान आर्मी और ISI बौखलाहट में है.