डॉ.भारती गांधी को मिला प्रतिष्ठित ग्लोबल एजुकेटर कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स

Lucknow
  • लॉर्ड कृष्णा-यूनिफ्यूजन कंसल्टेंट्स ने उत्तर प्रदेश में शैक्षिक उत्कृष्टता का जश्न मनाने के लिए ग्लोबल एजुकेटर कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स का आयोजन किया

लखनऊ। शिक्षा और करियर परामर्श के क्षेत्र में अग्रणी नाम, लॉर्ड कृष्णा-यूनिफ्यूजन कंसल्टेंट्स ने लखनऊ में प्रतिष्ठित ग्लोबल एजुकेटर कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम प्रमुख शिक्षाविदों, सरकारी अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों का एक विशिष्ट समागम था, जो उत्तर प्रदेश और उससे आगे के लिए परिवर्तनकारी शिक्षा को बढ़ावा देने और उसका उत्सव मनाने के एक साझा उद्देश्य से एकत्रित हुए थे।

प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में डॉ. भारती गांधी, मुख्तारुल अमीन, डॉ. एस.के.डी. सिंह, राजीव तुली, अनिल अग्रवाल, श्रीमती लक्ष्जया मिश्रा, डॉ. माला सिंह मेहरा, श्रीमती किरण बाला चौधरी, डॉ. जावेद आलम खान, आकाश अग्रवाल, श्रीमती शमीम सिंह सहित 70 अन्य प्रतिष्ठित स्कूल मालिकों और प्रधानाचार्यों के नाम शामिल रहे, जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत लॉर्ड कृष्णा-यूनिफ्यूजन कंसल्टेंट्स के संस्थापक एवं सीईओ डॉ. शिशिर श्रीवास्तव और प्रबंध निदेशक नवर्ष पांडेय द्वारा गर्मजोशी से स्वागत भाषण के साथ हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों को नवाचार, वैश्विक exposure और विशेषज्ञ mentorship के माध्यम से सशक्त बनाने के अपने संगठन के मिशन को रेखांकित किया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुकेश बहादुर सिंह, चेयरमैन, इंडो-यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तर प्रदेश की उपस्थिति ने शिक्षा में वैश्विक साझेदारियों के महत्व को और भी अधिक रेखांकित किया।

इस अवसर पर दिनेश प्रताप सिंह, मंत्री, बागवानी, कृषि निर्यात, विपणन एवं विदेशी व्यापार, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शैक्षिक परिदृश्य का श्रेय आप जैसे अग्रणी शिक्षकों को जाता है। आज यहां आपके योगदानों को सम्मानित करने और छात्रों के उज्जवल भविष्य का मार्गदर्शन करने वाली इस शानदार पहल के लिए मैं डॉ. शिशिर श्रीवास्तव की सराहना करता हूं।”

श्रीमती अपर्णा यादव, उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य हुए हैं। 2,100 से अधिक सरकारी विद्यालयों की स्थापना, मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूलों और उन्नत कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का निर्माण राज्य सरकार की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे सम्मेलनों से शिक्षा व्यवस्था और युवाओं के करियर के अवसर और सशक्त होंगे।

डॉ. महेंद्र सिंह, पूर्व एमएलसी और कैबिनेट मंत्री ने इस आयोजन को “लखनऊ में एक अद्वितीय आयोजन” बताते हुए कहा कि यह सम्मेलन शिक्षकों को 2047 तक विकसित भारत (विकसित भारत) के निर्माण के लिए दृष्टि और उत्साह के साथ नेतृत्व करने की प्रेरणा देगा।”

अवनीश कुमार अवस्थी, आईएएस मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार ने कहा कि शिक्षा सामाजिक प्रगति की आधारशिला है। आज का यह समागम हमारे राज्य में निहित उत्कृष्टता को उजागर करता है और एक ऐसा मानक स्थापित करता है जिसे दुनिया की प्रमुख विश्वविद्यालयें भी आदर्श मान सकती हैं। मैं डॉ. शिशिर श्रीवास्तव और उनकी टीम को इस शानदार प्रयास के लिए बधाई देता हूं।”

शाम का मुख्य आकर्षण भव्य अवार्ड सेरेमनी रही, जिसमें 80 से अधिक असाधारण शिक्षकों और संस्थानों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, एजुकेशनल लीडरशिप एंड इनोवेशन, टीचिंग प्रैक्टिसेज में नवाचार, हाई हैप्पीनेस कोटिएंट, एसडीजी प्रतिबद्ध विद्यालय, शिक्षा में उभरते नेता और विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार जैसे विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।

दोपहर सत्र में कक्षा 11वीं, 12वीं और पास-आउट छात्रों तथा उनके अभिभावकों के लिए करियर फेयर और अत्यंत उपयोगी काउंसलर्स सेमिनार का आयोजन किया गया। दोनों सत्रों में भारी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति रही और सभी ने भारत और विदेश में अध्ययन के विकल्पों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन के लिए आयोजकों की सराहना की।

कार्यक्रम की सफलता पर डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने कहा, “ग्लोबल एजुकेटर कॉन्क्लेव भविष्य की पीढ़ी को गढ़ने वाले असाधारण शिक्षकों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। यह हमारी इस आस्था को और मजबूत करता है कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन की सबसे शक्तिशाली शक्ति है। विदेश में पढ़ाई और करियर परामर्श सेवाओं के माध्यम से हम उन बाधाओं को हटाने का प्रयास कर रहे हैं जो छात्रों को वैश्विक शिक्षा का सपना देखने से रोकती हैं।”

नवर्ष पांडेय ने कहा कि आज का कार्यक्रम हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर रहा। शिक्षा जगत से मिली उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया हमें नई पहलें करने के लिए प्रेरित करती है, जो युवाओं के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खोलती हैं।