- सेक्टर एच में अवैध कबूतर के व्यवसाय पर नगर निगम की नजर जल्द ही होगी कार्रवाई !
सेक्टर एच में पानी वाले पार्क में कई दिनों से अवैध कबूतर का व्यवसाय पनप रहा है। इस पर जल्द ही नगर निगम कार्रवाई करेगा। नगर निगम में जांच में पाया कि इस पार्क में अवैध रूप से कई लोग कब्जा करने की नियत से पार्क में अवैध कबूतर का व्यवसाय किये हुए हैं जिसे जल्द ही नगर निगम हटा कर कार्रवाई करेगा।