INDvWI: टी-20 में रोहित को पीछे छोड़ नंबर एक बने विराट कोहली

# Game

भारत-वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार 94 रन जड़े। अपनी जबरदस्त पारी की बदलौत कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाई और विंडीज के खिलाफ सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली।
क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेंट में रोहित ने 18 अर्द्धशतक और चार शतक लगाए हैं, जबकि कोहली ने टी-20 में 23 अर्द्धशतक जड़े हैं। यानी कि रोहित ने टी-20 में पचास पार का स्कोर एक बराबर 22 बार बनाया है। वहीं, कोहली ने रोहित के इस रिकॉर्ड को हैदराबाद के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ पचास रन बनाकर अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा वर्तमान में टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने 94 टी-20 पारियों में 2547 रन बनाए हैं। जबकि कोहली ने 68 पारियों में 2544 रन बनाए हैं। टी-20 में रनों के मामले में रोहित कोहली से सिर्फ तीन रन आगे हैं। अगले मैच में दोनों के बीच एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ होगी।
भारत-वेस्टइंडीज के खिलाफ अगला मुकाबला केरल के तिरुवंतपुरम में के ग्रीन फिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 में पचास पार का स्कोर कोहली और रोहित के बाद सर्वाधिक बार न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने बनाया है। उन्होंने 18 बार पचास पार का स्कोर बनाया है।