आर्यकुल कॉलेज में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया

Lucknow

लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च ने मलेरिया के खिलाफ़ वैश्विक लड़ाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए विश्व मलेरिया दिवस को प्रभावशाली तरीके के साथ मनाया।

इस कार्यक्रम में मलेरिया की रोकथाम, शीघ्र निदान और विशेष रूप से कमज़ोर आबादी में जीवन बचाने में मलेरिया वैक्सीन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों,शिक्षको द्वारा परिसर के आस-पास के इलाकों में गतिशील जागरूकता रैलियाँ आयोजित की गयी। जिसमें मलेरिया के कारणों, लक्षणों और रोकथाम की रणनीतियों को उजागर करने के लिए रंग-बिरंगे पोस्टर और नारे लगाए गए। रैली में स्थानीय निवासियों के बीच बीमारी से निपटने के व्यावहारिक कदमों के बारे में बताया गया।

परिसर में, छात्रों ने मलेरिया की रोकथाम पर केंद्रित एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता के माध्यम से अपने शोध और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया, जिसमें टीकाकरण की परिवर्तनकारी क्षमता पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रस्तुतियों में मलेरिया नियंत्रण में हो रही वैज्ञानिक प्रगति को रेखांकित किया गया तथा उपस्थित लोगों को सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों की वकालत करने के लिए प्रेरित किया गया। आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने अपने संबोध​न में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ाना रोकथाम में पहला कदम है। हमारे छात्र, भविष्य के स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के रूप में, मलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में जनता को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित करती हैं।

संकाय सदस्य डॉ आदित्य सिंह, श्री बी.के. सिंह, डॉ. काशिफ शकील, डॉ. स्नेहा सिंह, प्रियंका केशरवानी, डॉ. राहुल शर्मा, आशीष तिवारी, स्वर्णिम श्रीवास्तव, रुखसार बानो, विनय श्रीवास्तव, साकिब अंसारी, साहिल,संगीता चौहान, निकिता गुप्ता भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं।