Shubhangi Atre के एक्स पति पीयूष का हुआ निधन, 2 महीने पहले ही हुआ था तलाक

# ## Fashion/ Entertainment

भाबीजी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स पति पीयूष पूरे अब इस दुनिया में नहीं रहे. पीयूष को लिवर सिरोसिस था. शनिवार को पीयूष का निधन हो गया. शुभांगी ने एक्स पति के जाने की खबरों पर रिएक्ट किया.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘इस समय में आपके विचार मेरी लिए बहुत मायने रखते हैं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि इस बारे में बात करने के लिए मुझे थोड़ा समय दें.’

दो महीने पहले ही हुआ था शुभांगी का तलाक

बता दें कि शुभांगी और पीयूष का इसी साल तलाक हुआ है. दोनों ने 2003 में शादी की थी और 22 साल बाद तलाक ले लिया था. फरवरी में उनका तलाक हुआ. उसके बाद से खबरें हैं कि पीयूष और शुभांगी बातचीत नहीं कर रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा, ‘शुभांगी और पीयूष के बीच में बातचीत नहीं हो रही थी. हालांकि, पीयूष के जाने से वो दुख में हैं. उन्होंने भाबीजी घर पर हैं कि शूटिंग रविवार से दोबारा शुरू की.’

तलाक के बाद शुभांगी ने खुद को ऐसे संभाला

बता दें कि पीयूष डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल थे. पीयूष और शुभांगी के एक बेटी है, जिसका नाम आशी है. कुछ समय पहले शुभांगी ने अपने तलाक के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था, ‘ये बहुत दर्दनाक ता. मैं इस रिश्ते में पूरी तरह से इंवेस्टेड थीं. समय के साथ मेरे और पीयूष के बीच में दूरियां आती गईं. अब मैं उस रिश्ते से बाहर हूं. मैं शांति महसूस कर रही हूं. मैरे ऊपर जो भार था वो हट गया है. अभ मैं अपनी बेटी पर फोकस करना चाहती हूं. उसे सिक्योर माहौल देना चाहती हूं.’