बुमराह को बच्चा कहने वाले पाक क्रिकेट को इरफान ने दिया करारा जवाब

Game

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने कुछ दिन पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर बताया था। रज्जाक के इस बयान पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रहे इरफान पठान ने ट्वीट कर करारा जवाब दिया है। पठान ने सीधे रज्जाक का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा रज्जाक के हालिया बयान की तरफ ही था। जो पाकिस्तान के ऑलराउंडर ने बुमराह को लेकर दिया था।
पठान ने रज्जाक का नाम लिए बिना पाक के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद के पुराने बयान का जिक्र करते हुए ट्वीट कर लिखा कि इरफान जैसे गेंदबाज हमारी गली-गली में पाए जाते हैं। पर जब-जब ये गली बॉलर इनके सामने खेला, इनकी गिल्लियां निकाल कर रख दी। सभी फैंस से अनुरोध ऐसे बयान पर ध्यान न दें। बस पढ़ें और मुस्कुराएं।
साल 2005-2006 में जब भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। उस समय मियांदाद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इरफान जैसे गेंदबाज हमारे गली-मोहल्ले में खेलते हैं। पठान ने उनके इस बयान का मंहतोड़ जवाब कराची टेस्ट में हैट्रिक लेकर दिया था। उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में सलमान बट्ट, युनूस खान और मोहम्मद युसूफ को आउट किया था। वह टेस्ट में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने मैच के पहले ओवर में ही यह कारनामा किया है।
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रज्जाक ने कहा था कि अगर उन्हें बुमराह का सामना करना पड़ता तो बिल्कुल दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा, ‘मैंने मैक्ग्राथ, वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे महान गेंदबाजों का सामना किया है इसलिए उन्हें खेलने में दिक्कत नहीं होती। वो तो बेबी बॉलर हैं, लेकिन उनकी गेंदों की सीम पोजिशन गजब की है और वो सीधे विकेट पर गिरती है।’