सोहा अली खान दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं. वह भारत के सबसे फेमस परिवारों में से एक से ताल्लुक रखती हैं. उनके भाई सैफ और भाभी करीना कपूर भी बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वहीं सोहा ने भी कई फिल्में की हैं हालांकि वे ज्यादा कामयाब नहीं हो पाईं.
वहीं सोहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 2015 में कुणाल खेमू संग शादी की थी. ये जोड़ी बी टाउन की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक है. हालांकि इस कपल को इंटर रिलीजन शादी करने के चलते आज भी ट्रोल होना पड़ता है. सोहना ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
इंटर रिलीजन शादी को लेकर होती ट्रोलिंग पर क्या बोलीं सोहा
सोहा अली खान ने हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत की. उन्होंने बताया कि उन्हें अक्सर अपने निजी फैसलों जैसे बेटा न होने के कारण ट्रोल किया जाता है. उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी इनाया की मां बनकर खुश हैं, लेकिन हायर एजुकेटेड लोग भी मानते हैं कि बेटे के बिना उनका जीवन अधूरा है. इसके अलावा, अभी भी यह भावना बनी हुई है कि उसने किसी को निराश किया है. कुछ लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल किए जाने का एक और कारण यह है कि उन्होंने धार्मिक मतभेदों के बावजूद कुणाल खेमू से शादी करने का फैसला किया.
पोस्ट करने पर लोग धर्म पर कमेंट करना कर देते हैं शुरू
सोहा ने कहा, “मैं थोड़ी मोटी चमड़ी वाली हो गई हूं. इससे मुझे कोई परेशानी नहीं होती. लेकिन एक बात जो मुझे हैरान करती है, वह यह है कि जब मैं कुछ पोस्ट करती हूं, तो लोग मेरे धर्म पर कमेंट करना शुरू कर देते हैं. क्योंकि मैंने एक हिंदू परिवार में शादी की है, मेरी मां का सरनेम हिंदू है, और उन्होंने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की. आम तौर पर, अगर हम दिवाली पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो लोग पूछते हैं कि आपने कितने गुलाब रखे हैं, अगर हम होली पर कुछ पोस्ट करते हैं, तो कमेंट में लिखा जाता है कि आप किस तरह के मुस्लिम हैं? इससे मुझे कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं नोटिस करता हूं. लोगों के बारे में बुरा-भला कहने से हमें खुशी मिलती है.”
सोहा अली खान करियर
सोहा अली खान ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एजुकेशन ली है. उन्होंने रंग दे बसंती और तुम मिले जैसी फिल्मों में भी काम किया है. फिलहाल एक्ट्रेस छोरी 2 की वजह से चर्चा में हैं. वहीं उन्होंने कुछ बुक्स भी लिखी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ में इस दिवा ने लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की थी. 2017 में इस जोड़ी ने अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू का वेलकम किया., अलग-अलग धार्मिक पृष्ठभूमि से आने के बावजूद, सोहा और कुणाल एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करते हैं और अक्सर अपनी लाइफ की झलकियां भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.