फिरोजाबाद: ग्लास फैक्ट्री की भट्टी हुई लीक, फैक्ट्री में चारों ओर फैलने लगा दहकता हुआ कांच, मचा हड़कंप

# ## UP

फिरोजाबाद में ग्लास फैक्टरी में कांच की भट्टी लीक होने से अफरा तफरी मच गई, देखते ही देखते भट्टी में से कांच का लावा चारों ओर फैलने लगा और फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर फायर टेंडर्स की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने शुरू कर दिया गया.

फिरोजाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ इंडस्ट्रियल एरिया में कांच की फैक्ट्री में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कांच की भट्टी तेज आवाज के साथ लीक हुई और कांच का लावा भट्टी के चारों ओर फैलने लगा. भट्टी लीक होते ही आसपास काम कर रहे मजदूर फैक्ट्री छोड़ बाहर भाग खड़े हुए. आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया पहुंच गई और फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में जुट गईं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येंद्र पांडे भी आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे. मुख्य अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक फिरोजाबाद के नगला भाऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में गीता ग्लास फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी जिसे तत्काल प्रभाव से अटेंड किया गया.