सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान निकली गर्भवती, अल्ट्रासाउंड में खुला राज, बड़ा सवाल- कौन है बच्चे का पिता?

# ## Meerut Zone UP

 मेरठ में चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को उसे मेडिकल जांच के लिए जेल से बाहर लाया गया. उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया.

जेल प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि मुस्कान गर्भवती है. मेरठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान की नियमित मेडिकल जांच के दौरान गर्भवती होने का संदेह हुआ था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कराई गई और अब अल्ट्रासाउंड के जरिए यह पुष्टि हो चुकी है कि वह मां बनने वाली है.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मुस्कान के होने वाले बच्चे का पिता कौन है. यह जानकारी डीएनए जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

बता दें कि मुस्कान पर मेरठ निवासी युवक सौरभ की हत्या का गंभीर आरोप है. यह मामला मार्च  2025 में सामने आया था, जब सौरभ का शव टुकड़ो में एक ड्रम के अंदर मिला था. पुलिस जांच में यह सामने आया कि मुस्कान और सौरभ पति पत्नी थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी विवाद के चलते मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी.

इस मामले में मुस्कान को मुख्य आरोपी बनाते हुए पुलिस ने उसे और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया था और वह तभी से जेल में बंद है.

जेल में गर्भवती के लिए क्या है गाइडलाइन?
अब उसकी गर्भावस्था की खबर ने जेल प्रशासन और पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है. नियमों के मुताबिक, गर्भवती महिला कैदियों को विशेष देखभाल और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं. मुस्कान को भी अब नियमित मेडिकल निगरानी में रखा जाएगा और उसकी डिलीवरी के समय विशेष प्रबंध किए जाएंगे.

इस घटना ने न केवल सौरभ हत्याकांड को फिर से सुर्खियों में ला दिया है, बल्कि जेल में महिलाओं की सुरक्षा और उनकी देखभाल को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

अब पुलिस की जांच का ध्यान इस बात पर भी रहेगा कि मुस्कान की गर्भावस्था हत्या से पहले की है या हत्या के बाद की, और यह जानकारी मामले की जांच को किस दिशा में ले जाती है यह देखना होगा. फिलहाल मुस्कान को मेडिकल निगरानी में रखा गया है और अगली सुनवाई की तारीख का इंतजार है.