राणा सांगा विवाद के बीच अखिलेश यादव का आगरा दौरा, सपा सांसद रामजी लाल सुमन से करेंगे मुलाकात

# ## UP

राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिये बयान के बाद सियासत गरमाई हुई है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी तीर भी छोड़े जा रहे हैं. अब इस बीच खबर यह है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 19 अप्रैल को आगरा का दौरा करेंगे. वे दोपहर 11:30 बजे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर पहुंचेंगे, जहां वे सांसद और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे.

आपको बता दें कि, रामजीलाल सुमन ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में बवाल मचा हुआ है. इस बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया था, वहीं राजपूत समाज के लोगों में भी इस बयान से रोष है. हालांकि सपा ने अपने सांसद के बयान का समर्थन करते हुए कहा था जब इतिहास के पन्ने पलटे जाएंगे तो हम भी इतिहास की बात करेंगे.

सियासी लिहाज से अहम माना जा रहा अखिलेश का दौरा
अखिलेश यादव का यह दौरा सियासी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव भी रामजीलाल सुमन के परिवार से मिल चुके हैं, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि पार्टी अपने सांसद के साथ मजबूती से खड़ी है.

इस दौरे को राणा सांगा विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है, क्योंकि अखिलेश यादव का यह कदम सीधे तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को यह संदेश देने की कोशिश है कि पार्टी अपने नेताओं के सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगी. इधर, पूर्व सांसद और वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के नेता राजवीर सिंह ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन से माफी मांगने की मांग की है.