- 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण किया
- नए पंजीकृत स्थानीय उत्पादों और वस्तुओं का जी0आई0 प्रमाण पत्र प्रदान किये
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 3,900 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित हुए।
यहां लोकार्पित इन परियोजनाओं में 1,046 करोड़़ रुपये की लागत से साहूपुरी, जनपद चंदौली में 400 के0वी0, मछलीशहर, जनपद जौनपुर में 400 के0वी0 एवं भदौरा, जनपद गाजीपुर में 200 के0वी0 सब स्टेशन एवं सम्बन्धित ट्रांसमिशन लाइन शामिल है। साथ ही, 653 करोड़ रुपये की लागत से लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट एन0एच0-31 पर अण्डरपास टनल का शिलान्यास तथा 584 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली का उन्नयन एवं आधुनिकीकरण परियोजना का शिलान्यास प्रमुख रूप से शामिल है।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है। आज उन्हें संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले, काशी की जनता आज विकास का उत्सव मनाने यहां इकट्ठी हुई है। विगत 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा है, विरासत को संजोया है और उज्ज्वल बनाने की दिशा में मजबूत कदम भी रखे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विगत 10 वर्षों में हमने सिर्फ अस्पतालों की गिनती ही नहीं बढ़ाई है, हमने मरीज की गरिमा भी बढ़ाई है। आयुष्मान भारत योजना गरीब भाई-बहनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह योजना सिर्फ इलाज नहीं देती, इलाज के साथ-साथ विश्वास भी देती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के काशी आगमन पर उनका स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक विजय तथा दिव्य और भव्य महाकुम्भ के आयोजन के उपरान्त प्रधानमंत्री जी की यह पहली काशी की यात्रा है। महाकुम्भ के आयोजन में काशी भी इसकी साक्षी बनी है। देश और दुनिया से आने वाले श्रद्धालु विगत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बनी नई काशी एवं बाबा विश्वनाथ की पावन धरा को नए कलेवर के रूप में देखने को उतावले दिखाई दे रहे थे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वैय केशव प्रसाद मौर्य एव ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, नगर विकास मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधान परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।