डॉ. राजेश्वर सिंह ने डिजिटल जागरूकता की राष्ट्रीय आवश्यकता पर बल दिया

Lucknow
  • सरोजनीनगर: डिजिटल क्रांति की प्रयोगभूमि, शिक्षा, तकनीक और युवाओं के सशक्तिकरण की धरातली मिसाल
  • संदेश नहीं, एक रणनीति: नीति निर्माताओं के लिए मार्गदर्शक विचार , “युवा कीबोर्ड से लड़ेंगे, कोड से देश गढ़ेंगे”

लखनऊ। जब दुनिया के मोर्चे बदल चुके हैं, तो नेतृत्व की सोच भी पुरानी नहीं रह सकती। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को एक गंभीर और दूरदर्शी चेतावनी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं तक पहुंचाई, “भविष्य के युद्ध: युवाओं के लिए एक आह्वान”। विधायक का यह सन्देश न केवल विचारोत्तेजक है, बल्कि समय की पुकार भी है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किये गए पोस्ट में उन्होंने युद्ध के पारंपरिक आयामों को पीछे छोड़, आज के साइबर, इन्फोर्मेशन, ट्रेड और मनोवैज्ञानिक आदि अदृश्य लेकिन विध्वंसक आयामों की चर्चा की।