अभिजीत भट्टाचार्य और शाहरुख खान ने मिलकर बॉलीवुड को मेमोरेबल सॉन्ग दिए हैं. अभिजीत की सिंगिंग और शाहरुख की एक्टिंग ने मिलकर गानों को हिट बना दिया. हालांकि, अब शाहरुख और अभिजीत के बीच में पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा है. दोनों के बीच में चीजें अब उतनी अच्छी नहीं है. हाल ही में अभिजीत ने शाहरुख खान पर तंज कसते हुए कहा कि सबकुछ तो शाहरुख ने ही किया है.
शाहरुख खान को लेकर अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा ये
अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान को लेकर कहा, ‘हमारे बीच कोई रिलेशनशिप ही नहीं है. मिले हैं एक दो बार. हैलो हाय. जितनी देर आपके साथ अभी बैठा हूं उतना कभी नहीं बैठा शाहरुख के साथ. मेरा और शाहरुख का अलग केस है. हम लोग ऐसे हैं जैसे जुड़वा हैं. मतलब आवाज से ऐसा लगेगा. मुझे अब एहसास होता है कि ये सारे गाने मेरे नहीं है. ये गाना शाहरुख ने गाया है. ये गाना शाहरुख ने लिखा है. ये म्यूजिक शाहरुख ने बनाई है. ये फिल्म शाहरुख ने बनाई है. सिनेमैटोग्राफर शाहरुख है. सबकुछ शाहरुख ही तो है. तो मैं क्या करूं. लोग बोलते हैं आपका और शाहरुख का गाना…तो मुझे एहसास होता है कि ये गाना मेरा नहीं है. सब कुछ वो ही है तो भाई मैं क्या करूं.’