समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गरीब मरीजों को इलाज और दवाएं नहीं मिल रही हैं. सरकारी अस्पतालों में स्टाफ और जांच सुविधाओं का अभाव है, जबकि बीजेपी सरकार जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की बजाय समाज में नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज के नाम पर सिर्फ बिल्डिंगे दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार के सारे दावे फेल है. पूरी व्यवस्था भगवान भरोसे है, समाजवादी सरकार में लखनऊ में विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान समेत कई जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाए गए लेकिन यह सरकार मेडिकल संस्थानों को पर्याप्त बजट नहीं दे रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेजों के नाम पर सिर्फ बिल्डिंगें खड़ी कर दी गई हैं, लेकिन उनमें इलाज और पढ़ाई दोनों नहीं हो पा रही है. डॉक्टर, नर्स और तकनीकी स्टाफ की भारी कमी है. मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पाता, जिसके चलते वे मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करते हैं और वहां उन्हें इलाज के नाम पर मोटी रकम चुकानी पड़ती है.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय लखनऊ में विश्वस्तरीय कैंसर संस्थान, सैफई, आज़मगढ़, बांदा, कन्नौज, गाजीपुर जैसे कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए गए थे, लेकिन बीजेपी सरकार उन्हें पर्याप्त बजट तक नहीं दे रही है.