BBAU लखनऊ के प्रबंधन अध्ययन विभाग (Department of Management Studies) के एमबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने आज लुलु मॉल, लखनऊ का एक औद्योगिक अध्ययन भ्रमण किया। इस शैक्षणिक यात्रा का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार सिंह एवं प्रोफेसर डॉ. लता बाजपेयी ने किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को लुलु हाइपरमार्केट की कार्यप्रणाली, संचालन व्यवस्था, ग्राहक सेवा एवं विपणन रणनीतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर शिवम यादव (सीनियर एचआर एक्जीक्यूटिव), प्रशांत सिंह (सहायक प्रबंधक, सुपरमार्केट), अंशुल छावला (कनेक्ट मैनेजर), जीवेश विश्वकर्मा (फैशन प्रबंधक) तथा सुनील शर्मा (डिप्टी जनरल मैनेजर, हाइपरमार्केट) ने विद्यार्थियों को हाइपरमार्केट के विभिन्न विभागों की कार्यशैली एवं प्रबंधन संबंधी महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया।
विद्यार्थियों ने खुदरा प्रबंधन, इन्वेंट्री नियंत्रण, मानव संसाधन संचालन और उपभोक्ता सेवा जैसे विषयों पर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया। ऐसे औद्योगिक भ्रमण प्रबंधन अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों के लिए सैद्धांतिक ज्ञान को व्यवहारिक क्षेत्र में समझने का सशक्त माध्यम होते हैं, जो उन्हें भविष्य के कॉर्पोरेट जीवन के लिए तैयार करते हैं। विद्यार्थियों ने इस ज्ञानवर्धक अवसर के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तथा लुलु टीम का आभार व्यक्त किया और इसे अपने व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।