MBA वित्त विशेषज्ञता के विद्यार्थियों का “शालीमार – वन वर्ल्ड प्रोजेक्ट” का औद्योगिक भ्रमण

Business Education

BBAU के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के अंतर्गत प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा एमबीए (वित्त विशेषज्ञता) के छात्रों के लिए शालीमार ग्रुप के प्रतिष्ठित “वन वर्ल्ड प्रोजेक्ट” का औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया।

यह भ्रमण विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ. अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को रियल एस्टेट परियोजनाओं की व्यावहारिक जानकारी देना और कक्षा में सीखी गई वित्तीय अवधारणाओं को वास्तविक जीवन में समझने का अवसर प्रदान करना था।

इस दौरान छात्रों को शालीमार ग्रुप के दीपक गोयल (उपाध्यक्ष) एवं परलर्वेज़ हसन खान (सहायक उपाध्यक्ष) द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने “वन वर्ल्ड प्रोजेक्ट” के वित्तीय ढांचे, निवेश रणनीतियों और बाज़ार की स्थिति पर चर्चा की।

यह औद्योगिक भ्रमण छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ, जिससे उन्हें वित्तीय निर्णय प्रक्रिया और रियल एस्टेट उद्योग की जटिलताओं की गहरी समझ प्राप्त हुई। इस प्रकार के कार्यक्रम उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।