बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कालेज में बौद्धिक, रचनात्मकता और संस्कृति का अनूठा संगम “आर्योदय 2024-25” एक मंच, अनंत रंग, अनंत कला का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना ,दीप प्रज्ज्वलन और आर्यकुल गीत के साथ किया गया । कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती रूचि सिंह, डॉ. अंकिता अग्रवाल उपनिदेशिका, शिक्षा तथा प्रबंधन विभाग, डॉ. आदित्य सिंह उपनिदेशक, फार्मेसी तथा रिसर्च विभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ।
“आर्योदय 2024-25” में पहले दिन ‘आर्यविद’ दूसरे दिन ‘आर्यकृति’ व तीसरे व अंतिम दिन ‘आर्य संस्कृति’ के विविध कार्यक्रमों का मनाया जायेगा । जिसमें पहले दिन आर्यविद के अंतर्गत छात्रों की बौद्धिक क्षमता का आंकलन विविध कार्यक्रमों जैसे स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, कविता रचना व प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता, फोटो कोलाज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता, मॉडल प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, चर्चा-बहस प्रतियोगिता व एक्स्टेम्पोर आदि प्रतियोगिताओं द्वारा किया गया । इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के चारों सदनों नालंदा, वल्लभी, तक्षशिला और उज्जैन के छात्रों ने हर्षौल्लास के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया ।