दिल्लीवाले ध्यान दें! DTC की बसों को लेकर CM रेखा गुप्ता ने ले लिया बड़ा फैसला, टारगेट बताया

# ## UP

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष में बैठी आम आदमी पार्टी को एक बार फिर घेरा है. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से ये सदन CAG पर चर्चा कर रहा था. जब भी CAG की रिपोर्ट आती है तब विपक्षी पार्टी के सदस्य बाहर चले जाते हैं. ये सुनने में इन्हें शर्म आती है, करने में नहीं आई लेकिन सुनने में आती है. जो उन्होंने किया वो पूरे सदन ने सुना. पिछली सरकार में पैसे का दुरुपयोग किया गया.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ”मॉनिटरिंग और पॉलिसी मेकिंग में पिछली सरकार में कमी रही. दिल्ली की नई सरकार लगातार वायु प्रदूषण पर कदम उठा रही है. आज DTC की 2400 बसें CNG की हैं और 1727 EV हैं लेकिन कई इस साल रिटायर हो जाएंगे. ऐसे में हमने ख़रीद का काम शुरू कर दिया है. हमारा टारगेट है कि इस साल तक साढ़े 5 हजार बसें EV होंगी और 2026 तक 11 हज़ार से ज़्यादा बसें होंगी.