- विपुल लखनवी ब्यूरो चीफ पश्चिमी भारत
नासिक, 29 मार्च: नासिक के कळवण तालुका में बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वार प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा का फायदा उठाने का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद तालुका कृषि अधिकारियों पुलिस स्टेशन में 181 फर्जी किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। खुलासा है कि इन फर्जी किसानों ने सरकार को करोड़ 98 लाख रुपए का चूना लगाया, उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कलवण तालुका का दौरा किया और इस के बारे में जागरूकता फैलाई। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने किसान बनकर सरकार की प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना का फायदा उठाया। मालेगांव में किरीट सोमैया द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक तंत्र ने कदम उठाए और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इसके साथ ही नासिक शहर के अडगांव इलाके एक निर्माण स्थल से बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमैया ने अपना ध्यान कलवण तालुका के नामले केंद्रित किया। कळवण तालुका का अधिकारी मीनल म्हस्के ने कलवण पुलि स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की भा 41/7 और 65/64 के तहत इन बांग्लादेश घुसपैठियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया
लाभान्वित 181 बांग्लादेशियों का पता नासिक जिले भदवान गांव का है, बैंक खाता पश्चिम बंगा के मालदा जिले में है। ग्राम पंचायत के अनुसार भदवान में रहने वाले 15 लोगों में से एक भी वहां नहीं रहता है।