ईद के बाद सिकंदर का कलेक्शन हुआ बहुत कम, सलमान खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा हाल

# Fashion/ Entertainment

सलमान खान की फिल्म सिकंदर थिएटर में लगी है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले थे. सलमान खान के फैंस फिल्म देख रहे हैं. हालांकि, क्रिटिक्स ने फिल्म को खराब रिव्यू दिए हैं. इस फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी नजर आए हैं. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हुई है. आइए नजर डालते हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्श पर…

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सिकंदर ने तीसरे दिन रात 10 बजे तक 14.58 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के 15 से 18 करोड़ तक कलेक्शन करने की खबरें हैं. तीसरे दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं.

अभी तक फिल्म का टोटल कलेक्शन 69.58 करोड़ हो गया है. फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन ईद पर फिल्म ने 29 करोड़ कमाए. ईद के बाद फिल्म के कलेक्शन काफी ड्रॉप देखने को मिला है.

ईद पर फैंस को किया ग्रीट

सलमान खान इन दिनों खूब चर्चा में बने हैं. उन्होंने ईद पर भी फैंस को ग्रीट किया था. सलमान खान ने बालकनी से फैंस को ग्रीट किया था. उनकी बालकनी में बुलेट प्रूफ ग्लास लगा था. इस दौरान उनकी भांजी भी साथ थीं. सोशल मीडिया पर उनकी ईद सेलिब्रेशन वाली वीडियोज चर्चा में है.

वर्क फ्रंट पर सलमान खान को पिछली बार फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था. सलमान खान के कैमियो को फैंस ने पसंद किया था. वहीं पिछली बार वो टाइगर 3 में दिखें. उन्होंने किसी का भाई किसी की जान, पठान, अंतिम, राधे, कागज दबंग 3 जैसी फिल्में की हैं.