अलीगढ़ स्थित शाहजमाल ईदगाह में ईद त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है, नमाजियों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा की. ईद त्यौहार के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया.आरएएफ के साथ अन्य पुलिस बल की तैनाती ईदगाह के चारों ओर के साथ-साथ अलीगढ़ शहर सहित देहात क्षेत्र में भी की गई थी. शाहजमल ईदगाह में नमाजियों ने हाथों में काली पट्टी बांधने के बाद ईद की नमाज अदा की है. बताया जाता है कि शाहजमाल ईदगाह में मौजूद नमाजियों ने वक्फ बिल पार्लियामेंट में लाने का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर इसका विरोध दर्ज कराया.
स्थानीय लोगों ने बातचीत के दौरान कहा है कि मुसलमान का हक छीनने के लिए जबरन यह कानून लाया जा रहा है जिसका वह पुरजोर विरोध कर रहे हैं.यह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है इसके लिए हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया गया. हाथों में काली पट्टी बांधने के बाद ईद की नमाज अदा की गई है.
दो शिफ्ट में अदा की गई ईद की नमाज
शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने बताया कि अमन और चैन की दुआ के साथ ईद की नमाज संपन्न हुई है, किसी तरह की कोई परेशानी नहीं देखने को मिली. अलग-अलग मस्जिदों में समय का पूरा ध्यान रखा गया था. एक मस्जिद में पहले नमाज अदा की गई, फिर उसके बाद ईदगाह में दो शिफ्ट में नमाज को अदा किया गया है, यानी कि अलग-अलग समय पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई है.
शाहजमाल ईदगाह में अबकी बार दो बार में नमाज अदा की गई. जिससे नमाजियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. ईदगाह से बाहर कोई भी नमाजी नमाज को अदा न करें, इसको लेकर ऐतहाती बरती गई. पुलिस और प्रशासन का पूरा सहयोग रहा है.
कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई नमाज
एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद की नमाज अदा की गई है, किसी तरह की परेशानी नहीं देखने को मिली है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम थे, सभी शहर वासियों का सहयोग रहा है. अमन चैन के साथ ईद की नमाज अदा की गई है, उसके बाद सभी लोग अपने घर चले गए.