आगरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला और महिला के गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था. महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की तो महिला के परिजनों हंगामा कर दिया.
मृतका के परिजनों ने पति पर उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाए है. महिला की मौत के बाद से पति सहित ससुराली जन फरार हैं. महिला की पहचान हेमलता पत्नी संजय नौहवार के रूप में हुई है, मृतका के पति नौसेना से रिटायर्ड है. घटना थाना मलपुरा क्षेत्र के विनायक कॉलोनी की है और मृतका की शादी 2014 में हुई थी. दो बहनों की शादी दो भाइयों के लिए एक साथ हुई थी.
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति संजय हेमलता के साथ मारपीट करता था और उत्पीड़न करता था. जब महिला को मौत की सूचना परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. हंगामे की सूचना पर एसीपी सैंया देवेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन कर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
मृतका के परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
थाना मलपुरा क्षेत्र में हुई महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मृतका के परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया जिस पर एसीपी सैंया देवेश कुमार ने मृतका के परिजनों को समझाया और कार्रवाई का आश्वाशन दिया जब जाकर लोग शांत हुए. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी- एसीपी देवेश कुमार
इस मामले में एसीपी देवेश कुमार ने बताया कि महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि शव फंदे पर लटका हुआ था. मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, मौके से महिला पति का पति व अन्य लोग फरार है. यहां दो बहनों की शादी एक साथ हुई थी और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.