देश के कई हिस्सों में आज रविवार (30 मार्च) की शाम को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ गया. इसी के साथ अब सोमवार (31 मार्च) को देशभर में ईद मनाई जाएगी. वहीं ईद को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी बधाई दी है. बसपा चीफ मायावती ने कहा है कि सभी लोग पूरे आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द, संयम व सहनशीलता की परंपरा को बनाए रखने में जरूर पूरा योगदान दें.
बसपा चीफ मायावती ने एक्स पर ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा-“समस्त देशवासियों व खासकर भारतीय मुसलमानों एवं उनके परिवार वालों को पवित्र रमजान के एक महीने के रोजे के बाद, ईद-उल-फितर त्योहार की दिली मुबारकबाद व सभी के लिए बेहतर जिंदगी की शुभकामनाएं, जिसकी गारंटी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान में निहित. सभी लोग पूरे आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द, संयम व सहनशीलता की परम्परा को बनाए रखने में जरूर पूरा योगदान दें, ताकि देश में समतामूलक विकास संभव हो व सभी देशवासियों का जीवन यहाँ खुश व खुशहाल ’अच्छे दिन’ वाला हो सके और वे उसमें भागीदार बनकर उस पर गर्व कर सकें.”
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा-“ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद. इस मुबारक मौके पर सभी देश व प्रदेशवासियों के अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की की दुआ करता हूँ.” कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“ईद का चांद तुमने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी. -इदरीस आजाद”
ईद को लेकर लखनऊ पुलिस के पुख्ता-प्रबंध
सपा विधायक अतुल प्रधान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“ईद की चाँद मुबारक. आज की यह खूबसूरत रात ईद की खुशियों का आगाज लेकर आई है, कल का दिन आपके लिए प्यार, एकता और ढ़ेर सारी मिठास से भरा हो.” इधर नवरात्रि और ईद-उल फितर त्यौहार पर बेहतर कानून व्यवस्था में लखनऊ पुलिस के पुख्ता-प्रबंध हैं. डीसीपी नोर्थ के निर्देशन में उत्तरी जोन में पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग कर लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.