स्मृति के बयान पर कांग्रेस का वाकआउट, सदन में उठा उन्नाव मामला

# ## National UP

केंद्रीय स्मृति इरानी ने कहा कि उन्नाव और हैदराबाद में जघन्य अपराध हुआ। आरोपियों को इसके लिए सजा मिलनी चाहिए, लेकिन आज कुछ लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं। स्मृति ने कहा कि उन्नाव पर बोलने वाले मालदा पर चुप क्यों हैं।

इस सदन ने ऐसे आरोपियों को सजा ए मौत का प्रावधान बनाया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों पर राजनीति करना ठीक नहीं है। क्या ऐसे राजनीति करने से विक्टिम को न्याय मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सरकार के माध्यम से विमेन हेल्प के लिए पैसा दिया गया। 1023 फार्स्ट ट्रैक कोर्ट इसी सदन ने दिए। स्मृति इरानी के बयान के बाद कांग्रेस ने सदन से वाकआउट किया।