उप मुख्यमंत्री और विधायकों ने गिनाई 8 वर्ष सेवा, सुरक्षा और सुशासन की उपलब्धियां

Lucknow

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लखनऊ महानगर की सभी विधानसभाओं में सरकार की उपलब्धियों पर कार्यक्रम एवं प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित एमएलसी मुकेश शर्मा विधायक डॉ नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह,ओ पी श्रीवास्तव, महापौर सुषमा खर्कवाल और एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने उपलब्धियां गिनाई और लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए गए । महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और विधानसभाओं के वरिष्ठ नेता गण कार्यक्रमों में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कैंट विधानसभा आलमबाग चंदन नगर गुलाब वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 8 वर्ष में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर लॉ एंड ऑर्डर और उद्योग जगत में उत्तर प्रदेश में अहम भूमिका निभाने का कार्य किया है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि उत्तर विधानसभा में पंचायती राज भवन पुरनिया में विधायक डॉ. नीरज बोरा , सरोजिनी नगर विधानसभा में आशियाना सेक्टर के 950 में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह और महापौर सुषमा खर्कवाल , पूर्व विधानसभा कन्वेंशन सेंटर ए ब्लॉक इंदिरा नगर में विधायक ओपी श्रीवास्तव और पश्चिम विधानसभा के राज गार्डन में एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने आयोजित कार्यक्रम में राज्य में 8 साल के दौरान आए अभूतपूर्व परिवर्तनों का जिक्र करते हुए सरकार के कार्यों का उल्लेख किया।