नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा में उन्नाव रेप केस का मामला उठाया है। कांग्रेस नेता अधीर रंजर चौधरी ने कहा कि हैदराबाद में आरोपियों को गोली से उड़ाया और यूपी में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।
वहीं बीजेपी की तरफ से मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्नाव पर हमने एसआईटी गठित कर दिया है। वहीं हैदराबाद के मामले में उन्होंने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। हैदराबाद में कानून प्रक्रिया का पालन हुआ है। पुरुषों की मानसिकता को बदलने का काम होना चाहिए। कुछ लोग अवसरवादी राजनीति करते हैं। 99 प्रतिशत लोगों को चरित्रहीन बताना गलत है। कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
दानिश अली ने कहा कि उन्नाव मामले में पुलिस की कोताही।
महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं जब पहले पन्ने पर आ जाती हैं तो हमें उन पर ध्यान देना पड़ता है।
