BBAU लखनऊ में योग विभाग एवं योग वेलनेस सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में “ योगऔर आत्मनिर्भरता ” विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, सेमिनार के उद्घाटन सत्र का भव्य आयोजन विवि के कुलपति प्रो० राज कुमार मित्तल जी की प्रेरणा एवं दिशा निर्देशन में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। सेमिनार के प्रारम्भ में उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० बी०सी० यादव द्वारा की गयी और उन्होंने बताया कि योग के द्वारा व्यक्ति का सर्वागीण विकास सम्भव है योगके माध्यम से ही व्यक्ति,समाज और राष्ट्र को आत्मनिर्भर जा सकता है|

इस कार्यक्रम के संयोजक योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिपेश्वर सिंह ने योग विभाग की यात्रा से अवगत कराते हुए बताया कि योग विभाग का मुख्य उद्देश्य योग के टूल्स और आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके योग को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़ते हुए योग के स्वरूप को वैज्ञानिक द्रष्टिकोण से जोड़ते हुए विश्व में स्थापित करना है। इस कार्यक्रम के सह – संयोजक व योग विभाग एवं योग वेलनेस सेंटर के समन्वयक प्रो० शरद सोनकर ने बताया कि योग साधना के माध्यम से हम जीवन में आने वाली सभी समस्या का समाधान कर सकते है।
विधि विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो० सुदर्शन वर्मा ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य तभी सार्थक हो सकता है जब व्यक्ति शारीरिक,मानसिक,नैतिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त हो और ये योग के माध्यम से ही सम्भव हो सकता है| कार्यक्रम में सेमिनार के मुख्य अथिति प्रो० जी०डी० शर्मा ने पांच ज्ञानेन्द्रियों की बात करते हुए बताया कि बिनातप के धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति नहीं हो सकती, बिना उद्देश्य के किया गया अभ्यास जीवन में परिपक्वता नहीं लासकता इसलिए दैनिक जीवन में योगाभ्यास अति आवश्यक है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष प्रो० राजशरण शाही ने कहा कि योग केवल सत्य के अन्वेषण की ही नही बल्कि उसके समाकलन की प्रकिया है, योग को समग्रता से समझना ही यौगिक द्रष्टि है। योगव्यक्ति को सहयोगी, वियोगी, उधोगी बनाता है। इस कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रो० सुरेश बर्णवाल, हिमाचलप्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय,कांगड़ा से डॉ० चर्चित कुमार, एवं येनोपोया डीम्ड विश्वविद्यालय मंगलौर कर्नाटक से डॉ० पुनीत राघवेन्द्र का व्याख्यान रहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इस कार्यक्रम के संयोजकव योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० दिपेश्वर सिंह, इस कार्यक्रम के सह – संयोजकव योग विभाग एवं योग वेलनेस सेंटर के समन्वयक प्रो०शरद सोनकर, शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष प्रो०राजशरण शाही , शिक्षाशास्त्र विभाग से प्रो० हरिशंकर सिंह, विधि विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो० सुदर्शन वर्मा, आयोजन समिति के सद्श्य डॉ० नवीन जी०एच०, आयोजन समिति के सद्श्य एवं योग वेलनेस सेंटर सेयोग विशेषज्ञ डॉ० सागर सैनी उपस्थित रहे। व इस सेमिनार के आयोजन सचिव एवं कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० नरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।